महराजगंज में सड़क सुरक्षा अभियान, 12 स्कूली वाहनों पर चालान, 24,000 रुपये जुर्माना
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में शुक्रवार को सुबह सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान 23 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 12 वाहनों पर मानक नियमों का उल्लंघन करने के कारण चालान किया गया। कुल 24,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही, आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात प्रचार सामग्री वितरित की गई और पीए सिस्टम के माध्यम से नियमों की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील